PALI SIROHI ONLINE
पाली-विधि महाविद्यालयों के लिए रील व लघु फिल्म बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन
पाली 8 जनवरी / राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर विधि महाविद्यालयों के लिए ‘‘कनेक्टिंग विथ द कॉज’’ शिर्षक के तहत रील एवं लघु विडियों/फिल्में बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सचिव विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत विधि छात्रों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए रचनात्मकता और नवाचार के साथ कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए रील व लघु फिल्में बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
प्रतियोगिता के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर को पश्चिमी जोन में शामिल करते हुए नालसा की 3 स्कीम यथा नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2024, नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 एवं नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) योजना 2024 के संबंध में रील्स व लघु फिल्म प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
प्रत्येक प्रतिभागी छात्र अपने कॉलेज में केवल एक प्रविष्ठि प्रस्तुत कर सकता है, जिसमें वह रील श्रेणी या लघु विडियों श्रेणी चुन सकता है। रील की समयावधि 90 सैकेण्ड तथा लघु विडियो/फिल्म की अवधि 180 सैकेण्ड होगी। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।