PALI SIROHI ONLINE
पाली-नगर परिषद के एक्सईएन के पास सीवरेज सहित अन्य जल भराव की समस्याओं को लेकर बुधवार को उप सभापति ललित प्रितमानी, पार्षद प्रतिनिधि किशोर सोमनानी, जय जसवानी, दिलीप चौधरी, तालिब अली, पार्षद प्रतिनिधि मोहसीन खत्री पहुंचे। लेकिन कोई जबाव नहीं मिला और एक्सईएन वहां से चले गए। इससे नाराज होकर पार्षद उनके ऑफिस में ही धरने पर बैठे गए। रात को तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल समझाइश के लिए पहुंचे लेकिन नहीं माने। इनके समर्थन में रात को पार्षद मुकेश गोस्वामी, लोकेश सोनी, विक्रमपालसिंह, पार्षद प्रतिनिधि मूलसिंह भाटी, पार्षद प्रतिनिधि मोहित सोलंकी, पार्षद विकास बुबकिया, पार्षद ओम स्वामी, विठ्ठल बागड़ी भी पहुंचे वे भी अपने वार्ड क्षेत्र में सीवरेज की समस्या से परेशान थे। पार्षदों की एकत्रित होने की जानकारी मिलने पर आखिरकार पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, SDM अशोक कुमार विश्नोई पहुंचे और उनसे समझाइश कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया तब जाकर वे लोग धरने से रात करीब साढे दस बजे उठे।
https://www.instagram.com/reel/C-9jWDztNrM/?igsh=dHlqMTd3ZXQxYWdy
वीडियो
भजन गाकर जताया विरोध
पार्षद नगर परिषद एक्सईएन के कमरे में धरने पर बैठ गए। वे अपने साथ ढोलक लेकर पहुंचे और रघुपति राघव राजाराम, अधिकारियों को सद्धबुद्धि दे भगवान जैसे भजन गाकर अपना विरोध जताया। पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या 40 के किशोर सोमवानी ने अपने वार्ड क्षेत्र में सीवरेज और मच्छर पनपने की समस्या से परेशानी होना बताया। पार्षद वार्ड संख्या 43 दिलीप चौधरी ने सीवरेज और नाले जाम होने की समस्या से परेशानी बताई, वार्ड संख्या 48 के पार्षद तालिब अली ने बताया कि उनके वार्ड क्षेत्र की गई गलियों में बरसाती पानी भरा हुआ है। निकासी नहीं होने से परेशान है। वार्ड संख्या 15 के पार्षद जय जसवानी ने बताया कि वार्ड क्षेत्र की कई गलियों में पानी भरा पड़ा है, रोड लाइट की समस्या है लेकिन समाधान अभी तक नहीं हुआ। वार्ड संख्या 30 के पार्षद प्रतिनिधि मोहसीन खत्री खस्ताहाल सड़क और हैदर कॉलोनी में जलभराव और सीवरेज की समस्या के समाधान नहीं होने से परेशान नजर आए। अन्य पार्षद जो बाद में इनके धरने में शामिल हुए वे भी सीवरेज और जलभराव की स्थिति का समाधान नहीं होने से परेशान थे।
ऐसे है शहर के हालात शहर के नया गांव रोड स्थित रजत विहार, सूर्या कॉलोनी, नया गांव, रामदेव रोड, हैदर कॉलोनी, कालू कॉलोनी सहित कई क्षेत्र है। जहां अभी भी गलियों में बरसाती पानी एक फीट से ज्यादा भरा हुआ है। जिसकी निकासी के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहे है। इससे लोग परेशान है। बरसाती पानी की निकासी को लेकर लोग आपस में लड़ रहे है लेकिन प्रशासन वहां अपने स्तर पर गलियों में बरसाती पानी खाली करवाने को लेकर आवश्यक कदम नहीं उठा रहे। ऐसे में बरसात खत्म होने के 15 दिन बाद भी लोग परेशान है। उनके मकानों की नीवें कमजोर हो रही है।
बोर्ड भाजपा का, डिप्टी चेयरमैन भी भाजपा के शहर में विकास नहीं होने का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि बोर्ड भाजपा का है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन इसके बाद भी भाजपा से डिप्टी चेयरमैन ललित प्रीतमानी, पूर्व डिप्टी चेयरमैन मूलसिंह भाटी सहित पार्षद प्रतिनिधि किशोर सोमनानी जैसे लोग धरने पर बैठे। सिर्फ तीन पार्षदों के साथ शुरू हुआ धरना धीरे-धीरे 12 से अधिक पार्षद आ गए, क्योंकि जनता का दबाव सब पर है, लेकिन काम नहीं हो रहे हैं।
प्रभारी मंत्री यूडीएच मंत्री तब भी बड़ी समस्या बजट की नगर परिषद में विकास कार्य करवाने के लिए बजट नहीं है। परिषद 50 करोड़ बकाया है। प्रभारी मंत्री खुद यूडीएच मंत्री है। लेकिन नगर परिषद की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कोई खास प्रयास नहीं हुए। बाढ़ जैसे हालात में मडपंप के ठेकेदार को पेमेंट के लिए भी बजट नहीं है। प्रभारी मंत्री ने पाली के दौरे के दौरान भी आयुक्त लगाने की बात कही, लेकिन 15 दिन बाद भी स्थितियां जस की तस बनी हुई है।