
PALI SIROHI ONLINE
पाली। पाली में बच्चों के झगड़े में दो परिवार आपस में झगड़ पड़े। मामला इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर सरियों और पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें 3 बच्चे और तीन महिलाएं घायल हो गए। सभी घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार- पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडिया रोड पर बीपीएल कॉलोनी में सोमवार शाम 13-14 साल के दो बच्चे साइकिल चला रहे थे। इस दौरान एक नाबालिग लड़की को साइकिल की टक्कर लग गई। इस बात पर दो परिवारों में झगड़ा हो गया।
मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले मारपीट करने का आरोप लगाया। इस मारपीट की घटना में पाली के मंडिया रोड बीपीएल कॉलोनी निवासी 22 साल की हंसा पत्नी अर्जुन, 21 साल की सुष्मिता पत्नी कालूराम, 27 साल की ममता पत्नी शिवाराम, 14 साल का श्रवण, 12 साल का कुलदीप और 11 साल की पूजा चोटिल हो गए।


