PALI SIROHI ONLINE
पाली-नगर परिषद में बकाया पेमेंट नहीं मिलने के कारण सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने वाले ढाबर गांव के ठेकेदार हनुमानसिंह राजपुरोहित के परिवार के लोग एसपी चूनाराम जाट से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौपते हुए बताया कि बकाया पेमेंट नहीं मिलने से आहत होकर 4 नवंबर 2022 को हनुमानसिंह राजपुरोहित ने सुसाइड किया था और सुसाइड नोट में सभापति, आयुक्त सहित अन्य को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इसको लेकर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रोहट थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था। मामला कोर्ट तक पहुंचा।
दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने 5 अगस्त 2024 को अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर दी गई रोक एवं याचिका को निरस्त करने का आदेश जारी किया। यह आदेश की कॉपी मृतक ठेकेदार के बेटे भरतसिंह ने रोहट थाने में दी और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। लेकिन कोर्ट के आदेश के करीब दो माह बाद भी रोहट पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंप मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करवाने की मांग की।