PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में चार दिन पहले घर से बाइक लेकर निकले एक नाबालिग लड़के की बॉडी रविवार शाम को जवाई नहर में मिली थी। मामले में पुलिस ने सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा वही परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या की धारा में मामला दर्ज किया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया। उम्मीद है जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
कोतवाल किशोरसिंह ने बताया कि पाली शहर के बापूनगर विस्तार ओर्ड बस्ती में रहने वाला 18 साल का नरेश उर्फ बाबू पुत्र कैलाश 25 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे बाइक लेकर निकला था। जो शाम तक घर नहीं लौटा। इसको लेकर परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट भी थाने में दी। रविवार शाम को उसकी बाइक सर्किट हाऊस के निकट जवाई नहर के पास पड़ी मिली। पुलिस ने आस-पास तलाश की तो बाइक से करीब एक किलोमीटर दूर युवक की बॉडी नहर में पड़ी मिली। जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा और उनकी रिपोर्ट पर हत्या की धारा में मामला दर्ज किया।