PALI SIROHI ONLINE
पाली-पेंशनर्स डे पर राजस्थान पेंशनर्स मंच द्वारा आयोजित संगोष्ठी में सामाजिक विकास में पेंशनर्स की भूमिका पर चर्चा
पाली। राजस्थान पेंशनर्स मंच पाली संभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में लखपत राज सिंघवी की अध्यक्षता एवं संरक्षक देवराज शर्मा व लक्ष्मीपत राज मेहता के सान्निध्य में सामाजिक विकास में पेंशनर्स की भूमिका पर चर्चा करते हुए उपाध्यक्ष घनश्याम भटनागर, सचिव चंद्र प्रकाश गौड़, राजेश अरोड़ा, जयन्ता व्यास,शिव प्रसाद परिहार व धनराज लक्षकार ने बताया कि पेंशन की शुरुआत 1857 में ब्रिटिश शासन में इंग्लैंड में हुई,
उसके बाद विभिन्न आयामों से गुजरते हुए न केवल सेवा निवृत्त सरकारी अधिकारियों- कर्मचारियों को वरन् समाज के वंचित, पीड़ित वर्ग के साथ अन्य कारणों से जरुरतमंदों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भी शासन प्रशासन द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा हैं। ताराचंद जैन, लीला चौहान, सुरेन्द्र कुमार सिंघवी,कृष्ण चंद्र जोशी, जगदीश दुबे, कांतिलाल मूथा, गिरधारी लाल जाट,कमल किशोर अग्रवाल, रामदयाल गांधी, प्रमोद माथुर,सुनील कुमार टांक,चैन सिंह खींची व केसाराम प्रजापत ने कहा की हमें सेवाकाल में सेवा के बदले प्रतिफल मिलता था पर अब सेवाभाव के साथ अपने अनुभवों व सेवाओं को समाज के वंचित वर्ग तक ले के जाना चाहिए।
स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञ राधेश्याम भाटी, दिलीप कुमार तथा विधिक सेवा के जानकार मांगीलाल तंवर ने न केवल पेंशनर्स वरन् वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व अन्य वंचित वर्ग तक लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में सहयोग करने का संकल्प जताया।
संगोष्ठी का समापन करते हुए संयोजक देवराज शर्मा व संभागाध्यक्ष लखपत राज सिंघवी ने संभागियो व विषय विशेषज्ञों के प्रति आभार प्रकट किया।
चंद्र प्रकाश गौड़
महामंत्री
राजस्थान पेंशनर्स मंच पाली संभाग
पाली (राजस्थान)