PALI SIROHI ONLINE
पाली। पंजाब राज्यपाल कटारिया ने किया श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र संस्थान पाली में नया भवन व भोजन कक्ष का शिलान्यास
पाली 16 सितम्बर/पंजाब राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया ने आज सोमवार को जिले स्थित भामाशाह द्वारा निर्मित श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र संस्थान पाली में नया भवन व भोजन कक्ष का शिलान्यास किया और कहा कि मानव को अपने जीवन का हिस्सा पर कल्याण व उपकार में लगाना चाहिये।मनुश्यों को अपना जीवन सादगी से जीना चाहिये अधिक धन है तो दिखावे की बजाय परउपकार में लगाना चाहिये।
इस अवसर पर उन्होंने विधिवत् भवन व भोजन कक्ष का उद््घाटन किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मदन राठौड ने समारोह को सम्बोधित किया ।इससे पहले राज्यपाल को गार्ड ऑॅफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद पुश्प जैन व पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख , पूर्व सभापति , महेन्द्र बोहरा , आईजी पीएम शर्मा , जिला कलक्टर एलएन मंत्री बोहरा, पुलिस अधीक्षक ,चुनाराम जाट ,सुकनराज , भामाशाह एवं समाजसेवी अशोक कुमार , केवलचन्द आदि बडी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।