PALI SIROHI ONLINE
पाली शिक्षा व पंचायती राज विभाग की बैठक, पॉलीथिन का यूज ना करें, साफ सफाई अपनाये ,प्रदेश को स्वच्छ बनाने में करें योगदान – मंत्री दिलावर
पाली 29 अगस्त। शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जिला परिषद के सभागार में शिक्षा विभाग व पंचायती राज विभाग की कार्य योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में शिक्षा मंत्री दिलावर ने अधिकारियों से आह्वान किया कि कार्यालयों में पॉलीथिन का यूज बंद करे और ग्राम पंचायतें, पंचायत समिति साफ सुथरी हो।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश दो साल में स्वच्छता में देश में नंबर वन बनें। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करें कि हमारा प्रदेश साफ सुथरा हो। उन्होंने कहा कि गंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक में उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान की प्रगति की जिला, ब्लॉकवार, विभागवार प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने मातृ वन में किये गए पौधारोपण का प्रजेंटेशन देखा और इसे सराहा। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में साफ सफाई गांव के पानी की निकासी कचरा निस्तारण कचरा संग्रहण, बैठक में उन्होंने कहा कि स्वच्छता का पैसा स्वच्छता मिशन में ही लगना चाहिए । साथ ही उन्होंने वाटरशेड एम जे एस ए 2,0 कार्यों, स्वामित्व योजना , विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु आवास विहीन व्यक्तियों को सर्वे कर भूखंड व पट्टा आवंटन के बारे में आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर तैयारी करने के लिये कहा जिसमे भविष्य में उसे पट्टा दिया जायेगा। इसके साथ ही मनरेगा कार्य अंबेडकर भवन, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, पंचायती राज विभाग में विभिन्न स्वीकृत कार्य व प्रगतिरत कार्यों की स्थिति एमपी एमएलए लेड में की जानकारी ली। इसके साथ ही शिक्षा विभाग , प्रधानमंत्री आवास, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना आदि की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर लोकसभा सांसद , पाली पीपी चौधरी जिला प्रमुख रश्मि सिंह ने भी आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिले की विभिन्न योजनाओं कार्या के प्रगति की जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी ,नन्दकिशोर राजौरा ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जायसवाल , जिला शिक्षा अधिकारी ,राहुल पुरोहित , शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी , समस्त विकास अधिकारी, कर्मचारी मंशाराम परमार , त्रिलोक चौधरी , सुनील भंडारी मौजूद रहे।