PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
पाली-राजपूत समाज का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूलसिंह यादव और एडीएम से मिला। उन्होंने पदमपुरा प्रकरण को लेकर 4 सितम्बर 2024 को जो प्रदर्शन राजपूत समाज ने किया था और जिन मांगों पर सहमति बनी थी। उनमें से कई मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई की जानी थी, उसमें प्रगति अभी तक बताई नहीं गई है। इस पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि जिन लोगों के अतिक्रमण बताए गए थे, उनकी जांच करवाई गई है और जिन के अतिक्रमण मिले है उन्हें हटाने के लिए कुछ दिनों का नोटिस दिया गया है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन सौंपते समय गिरधारी सिंह मंडली, पार्षद सुल्तान सिंह, त्रिभुवन सिंह मंडली, एडवोकेट गणपत सिंह गिरवर, एडवोकेट विक्रम सिंह जोधा, त्रिभुवन सिंह हेमावास, योगेन्द्र सिंह पदमपुरा, सुरजभान सिंह पदमपुरा, ईश्वर सिंह पदमपुरा, रतन सिंह गिरवर, सवाई सिंह जेतावत, प्रताप सिंह सोनाई मांझी, दशरथ सिंह पीपरली, होशियार सिंह कुरना, धर्मपाल सिंह वाडा, पार्षद विक्रमपाल सिंह, प्रताप सिंह निम्बली उर्रा सहित कई जने मौजूद रहे।