PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
Pali-चुनाराम जाट आईपीएस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया की दिनांक 13.11.2024 को राकेश पुत्र गणपतलाल ब्राह्मण निवासी धान मण्डी पाली ने पुलिस थाना औ.क्षेत्र पाली पर एक रिपोर्ट पेश कि” दिनांक 13.11.2024 को राईकों की ढाणी राज नगर सरदार समंद रोड पर स्थित पण्डित ओमदत दवे के प्लॉट पर मैं, पण्डित ओमदत दवे पुत्र स्व. कैलाशचन्द्र, निर्मल उर्फ लाडु, सुनिल श्रीमाली पुत्र भगवतीलाल सुबह के समय हवन करने हेतु गये हुए थे तथा वहां पर साफ सफाई कर रहे थे, उसी दरम्यान वक्त करीब 10:00-10:30 एएम पर पण्डित श्री ओमदत के प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की नियत से मुलजिमान सुरेन्द्रसिह राजपुत व उसके भाई कुलदीपसिह, सुरजपालसिह, सुमेरसिह तथा साथ अन्य बदमाश चैनसिह, कमलसिह आदि ने जान से मारने की नियत से हमारे उपर लाठियों, सरियों आदि हथियारों से अचानक हमला कर दिया, हमले में पण्डित ओमदत्त के गम्भीर चोटें आई, हमने ओमदत्त को बेहोशी की हालत में बांगड अस्पताल में भर्ती करवाया गया
वगैरा पर पुलिस थाना औ.क्षेत्र पाली में प्रकरण दर्ज कर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए विपिन शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक पाली एवं देरावरसिह सोढा उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली शहर के सुपरविजन एवं निर्देशन में थानाधिकारी पाना चौधरी नि.पु. पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र मय थाना टीम की टीमों का गठन किया गया।गठित टीमों द्वारा बाद वाका मुलजिमान के भागने के सम्भावित स्थानों (ठिकानों को चयनित किया जाकर जगह बजगह दबीशें दी गई। मुखबीर खास मामुर किये गये। अन्य तकनिकी साक्ष्यों एवं आसूचना संकलन कर मुखबीरों की सूचना के आधार पर बदमाश रवि कुमार व दशरथ बंजारा को गिरफतार किया गया। मुलजिमान से प्रकरण में पूछताछ जारी होकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
वीडियो इंस्टाग्राम
ज्ञात रहे कि इस प्रकरण में चार मुलजिमान पहले गिरफतार किये जा चुके है जो पुलिस रिमाण्ड पर है। मुख्य आरोपी सुरेन्द्र सिह की तलाश जारी है।
कार्यवाही टीम थाना स्तर-
01. पाना चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पीएस औ.क्षेत्र पाली
02. भंवरलाल उ.नि पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
03 रमेश कानि. 1627 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
04. सुरज चौधरी कानि 1488 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
5. दिनेश कुमार कानि 1364 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
06. अशोक गढवी कानि 1221 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
07. दलाराम कानि. 720 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
08. सुर्यनारायण कानि. 582 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
9. संजय कानि 138 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
10. अशोक कानि 887 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
वीडियो
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरण :-
1. रवि कुमार पुत्र किशोर कुमार उम्र 28 साल निवासी भटवाडा रेल्वे स्टेशन पाली पीएस औ.क्षेत्र पाली
2. दशरथ पुत्र कालुराम उम्र 36 साल निवासी शांतिप्रिय नगर पाली पीएस औ.क्षेत्र पाली