PALI SIROHI ONLINE
ओम ज्ञान गंगा मिशन भारत वसुधैव कुटुंबकम ने
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदिरा कंवर राठौड़ ने महामहिम राष्ट्रपति
एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके राष्ट्रहित के कार्यों को देखते हुए डाक टिकट जारी करने के लिए देशवासियों की बड़ी मांग है।
जगदीशसिंह गेहलोत
देसूरी।ओम ज्ञान गंगा मिशन भारत वसुधैव कुटुंबकम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदिरा कंवर ने कहा 9 अक्टूबर, विश्व डाक दिवस के दिन हमने अपने महान उद्योगपति और परोपकारी श्री रतन जी टाटा को खो दिया। उनकी दूरदर्शिता और परोपकारी भावना ने लाखों लोगों की जिंदगी पर सकारात्मक प्रभाव डाला। ओम ज्ञान गंगा मिशन भारत वसुधैव कुटुंबकम ने निर्णय लिया है कि पोस्टकार्ड के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी, आधुनिक युग में डाक सेवाएं लुप्त होती जा रही हैं, और हमारी नई पीढ़ी इसके महत्व को भूलती जा रही है।
हमारा उद्देश्य है कि डाक सेवाओं के माध्यम से दूर बैठे रिश्तेदारों से सुख-दुख की बातें साझा करने की परंपरा को फिर से जीवित किया जाए। हम श्री रतन जी टाटा की स्मृति में पोस्टकार्ड अभियान चलाएंगे, जिससे लोगों को डाक सेवाओं के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमती इंद्रा कंवर राठौड़ , ओम ज्ञान गंगा मिशन भारत वसुधैव कुटुंबकम ने राष्ट्रपति महोदय एवं भारत सरकार से आदरणीय श्री रतन जी टाटा का डाक टिकट जारी करने की अपील भी की है। यह उनके सम्मान में सही मायने में श्रद्धांजलि होगी। डाक सेवाएं जीवित रहें, संबंधों की डोर मजबूत रहे । जिससे आने वाली
पीढ़ियों के लिए युगो-युग बाद भी प्रेरणास्रोत रहेंगे।