PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि पुलिस थाना सोजत सिटी द्वारा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रेन्दडी पुलिया सोजत सिटी स्थित निजी आवास में घटित नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी अब्दुला पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी जोधपुर व मोहम्मद सादिक उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी खाण्डा फलसा जोधपुर पुलिस थाना खाण्डा फालसा को गिरफ्तार किया।
घटना दिनांक 14.12.2024 को परिवादी सिद्धार्थ सान्दू पुत्र वासुदेव सान्दू जाति चारण निवासी हायर सैकण्डरी स्कूल के सामने सोजत सिटी पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली हाल अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 चित्तौड़गढ़ ने बमुकान घटनास्थल पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी माताजी राजेश दुलारी सान्दू मेरी बहन सीमा सान्दू के साथ वर्तमान में जोधपुर निवास कर रही है, मेरे घर पर ताला लगा हुआ था। दिनांक 13.12.2024 की रात्रि मे मेरे किरायेदार श्रवण चौधरी ने जरिये फोन मुझे अवगत कराया कि मैने आपके घर मे से दो अंजान लड़को को घर की दीवार कुद कर भागते हुए देखा है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर मैने घर चैक किया तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला तथा घर के अन्दर लाईटे जल रही है, मेरे किरायेदार द्वारा दी गयी सूचना पर मैने पुलिस थाना सोजत सिटी पर कॉल करके घटना के संबंध में जानकारी दी तथा मेरे घर मे लगे हुए सी. सी. टी.वी. कैमरे को मोबाईल फोन पर चला कर देखा तो दो अज्ञात शख्स घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुस कर चोरी करते हुए दिख रहे थे जिस पर मै चित्तौड़गढ़ से तथा मेरी माताजी जोधपुर से आज दिनांक 14.12.2024 को सोजत सिटी स्थित हमारे घर पर आये व घर को चैक किया तो अलग अलग कमरो के ताले टूटे हुए होकर घर में जगह जगह सामान बिखरा हुआ मिला, अज्ञात चोर मेरे घर मे से चांदी के आभूषण व नगद 25,000/- रुपए चुरा कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना सोजत सिटी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात मुल्जिमान व माल की पत्तारसी के सार्थक प्रयास प्रारंभ किये गये
विशेष टीम का गठन व मुल्जिम की गिरफ्तारी हल्का क्षेत्र में घटित नकबजनी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना सोजत सिटी पर अनिल कुमार वृताधिकारी वृत सोजत सिटी के निर्देशन में कपूराराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम के सदस्यो द्वारा घटना के सम्बन्ध में गहनता से जांच कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश व पतारसी के प्रयास प्रारम्भ किये गये। विशेष टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर तकनीकी डाटा तथा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तो द्वारा अपनाये गये रूट के करीबन 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जाकर अभियुक्तो की पहचान कर तकनीकी माध्यम से वारदात में शामिल अभियुक्तगण अब्दुला व मोहम्मद सादिक उर्फ बाबू को जोधपुर से दस्तयाब कर अनुसंधान किया तो अभियुक्तगण ने अपने एक अन्य साथी समीर उर्फ आसिफ के साथ प्रकरण की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जो कि घटना के बाद से अभियुक्तगण के सम्पर्क मे नही होकर फरार चल रहा है। अभियुक्तगण के विरूद्ध पूर्व में भी आधा दर्जन नकबजनी के प्रकरण दर्ज है जिनसे हल्का क्षेत्र में घटित्त अन्य नकबजनी की वारदातो के संबध में पुछताछ व प्रकरण हाजा में शेष शरीक अभियुक्त, माल मसरूका के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदातः अभियुक्तगण आले दर्जे के नकबजन है जो जुआ, सट्टे खेलने के आदी व शराबी प्रवृति के होकर अपनी शोक मौज की जरूरते पूरी करने के लिए अलग अलग स्थानो पर दिन के समय रेकी कर बन्द पड़े मकानो को चिन्हित कर अपनी योजना अनुसार रात्रि के समय में चोरी की वारदातो को अंजाम देते है तथा पुलिस व स्थानीय आमजन से चोरी के समय पकडे जाने से बचाव हेतु टीम में से एक सदस्य को बाहर की खबर देने के लिए चिन्हित किये गये स्थान के आसपास रेकी करने के लिए पीछे छोड देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
1. अब्दुला पुत्र मोहम्मद साबिर उम्र 29 साल निवासी बकरा मण्डी, सोजती गेट के अन्दर न्यू बरकतुल्ला कॉलोनी जोधपुर पुलिस थाना खाण्डा फालसा जिला जोधपुर आयुक्तालय पूर्व
2. मोहम्मद सादिक उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 30 साल निवासी बकरा मण्डी चौक, खाण्डा फलसा जोधपुर पुलिस थाना खाण्डा फालसा जिला जोधपुर आयुक्तालय पूर्व
वीडियो
गठित टीम :-
01. कपूराराम नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी,
02. वेदपाल स.उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी,
03. रमेश जाजडा मु.आ. 1100 पुलिस थाना सोजत सिटी,
04. महिपाल कानि. 27 पुलिस थाना सोजत सिटी, (विशेष भूमिका)
05. रमेश चन्द कानि. 1617 पुलिस थाना सोजत सिटी, (विशेष भूमिका)
06. अशोक कुमार कानि. 1673 पुलिस थाना सोजत सिटी,
07. प्रेमसिंह कानि. 579 पुलिस थाना सोजत सिटी,
08. जेतुसिंह कानि. 581 पुलिस थाना सोजत सिटी,
09. किशोर कुमार कानि. 1326 पुलिस थाना सोजत सिटी,
10. विनोद कुमार कानि. 1656 पुलिस थाना सोजत सिटी,
11. सुनील कुमार कानि. 379 पुलिस थाना सोजत सिटी,
12 नन्दलाल कानि. 1666 पुलिस थाना सोजत सिटी,