PALI SIROHI ONLINE
पाली। पाली जिलाध्यक्ष केशर सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन पाली के जिलाध्यक्ष केशर सिंह चौहान व प्रदेश सचिव विनोद कुमार प्रजापत ने बताया कि
राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा संविदा नर्स ग्रेड 2nd की कुल 1950 पदो पर भर्ती की जा रही हैं जिसमे यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से की जा रहीं हे..उक्त भर्ती को परीक्षा के माध्यम से नहीं करवाकर जो भी राजमेस के अंतर्गत कार्यरत प्लेसमेन्ट एजेंसी के द्वारा लगे नर्सिंग ऑफिसर को ही इस संविदा भर्ती में समायोजित किया जाये.
क्योंकि हम नर्सेज ने राजमेस के मेडिकल कॉलेज में प्लेसमेन्ट एजेंसी के माध्यम से 6900 / रुपये मात्र में 2 से 3 वर्ष से कार्यरत हे इसीलिए राजमेस कि इस संविदा भर्ती में समायोजन किया जाये..
वर्तमान मे प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत सभी नर्सिंग ऑफिसर राजमेस के मेडिकल कॉलेज मे अपनी निष्ठापूर्वक सेवायें दे रहे हे. जिसमें वो सभी कार्य करते हे जो एक स्थायी नर्सिंग ऑफिसर करता हे .
वर्तमान में प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत सभी नर्सिंग ऑफिसर को समायोजित करेगे तो हमे मानसिक सताप और प्रताड़ना के साथ कुठाराघात का सामना नहीं करना पड़ेगा!
हमने पूर्व में भी मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया था जिसमें हमने अपनी मांग रखी थी कि भविष्य में राजमेस सोसाइटी के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के पद भरे जाये तो इसमे लगे प्लेसमेन्ट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत नर्सेज को प्राथमिकता दी जाये.. और
प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत सभी नर्सिंग ऑफिसर को राजमेस के अंतर्गत समायोजित करने के लिए जल्द से जल्द दिशा निर्देश प्रदान करवाये! इस दौरान , जिला संयोजक गोविंद बंजारा , महेंद्र गहलोत, मनोज बावल, मनीष पवार, अभिमन्यु मौर्य , नीमा , कृष्णा , मोनिका ,कुलदीप , चंद्रपाल सिंह हंसराज बंजारा , मोहित शर्मा आदि नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे..