PALI SIROHI ONLINE
पाली। राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति पाली के देखरेख में सोमवार को राजस्थान नर्सिंग यूनियन पाली से जुड़े पदाधिकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मिले। और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष केशर सिंह चौहान हाथलाई ने बताया कि सैकड़ों योग्य नर्सेज कई वर्षों से अल्प मानदेय पर सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से कई नर्सेज उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में उन्हें भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए बाध्य करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नर्सेज ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की और सरकार का हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया, फिर भी आज उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है।
प्रदेश सचिव विनोद कुमार प्रजापत ने बताया कि एसोसिएशन की मुख्य मांग है कि संविदा नर्सेज को नियमितीकरण का लाभ देते हुए नियमों में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाए। साथ ही भर्ती पूर्व की भांति नियम 1965 के अनुसार 2013, 2018 एवं 2023 की तर्ज पर नर्सिंग ऑफिसर के 12,000 तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 7,000 पदों पर मेरिट एवं बोनस के आधार पर शीघ्र भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाए, ताकि नर्सेज का भविष्य सुरक्षित हो और नियमितीकरण का रास्ता साफ हो सके।
इस दौरान सूजाराम बंजारा, एजाज मोहम्मद, प्रमोद कुमार, मोहित शर्मा, अवधेश सिंह, हंसराज बंजारा, कुलदीप, दुष्यंत, आकाश सहित अनेक नर्सेज उपस्थित रहे।

