PALI SIROHI ONLINE
पाली में युवाओं ने किया नुक्कड़ नाटक और निकाली हेलमेट जागरूकता बाइक रैली
पाली- शहर के युवा संगठनों ने मिलकर “आरंभ – द यूथ ऑफ पाली” के नाम से हेलमेट जागरूकता के लिए एक बाइक रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह रैली अंबेडकर सर्कल से शुरू होकर सूरजपोल, अहिंसा सर्कल होते हुए शिवाजी सर्कल पर समाप्त हुई।
इस रैली में पाली के कई युवाओं और बाइकर्स ने भाग लिया, सभी ने हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। रैली के दौरान आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में भाग लेने वाले युवाओं ने बताया कि यह अभियान युवाओं में हेलमेट के महत्व को समझाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया है। नुक्कड़ नाटक के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट पहनने की शपथ ली। इस मंच के निर्माण और इस रैली को सफल बनाने के लिए ऑनलाइन पाली, अस्तु फाउंडेशन तथा नमो फिटनेस के युवाओं ने भी अपना सहयोग दिया। इसके साथ ही उन्होंने इसे नियमित रूप से इस अभियान को चलाने की शपथ भी ली। पाली के नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और इसे सड़क सुरक्षा के लिए एक प्रभावी कदम बताया।
“आरंभ – द यूथ ऑफ पाली” कोई संस्थान या संगठन नहीं है, बल्कि यह एक मंच है, जहां सभी युवा मिलकर समाज के हित में कार्य करना चाहते हैं।