PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक बाइक सवार रोड पर आए मवेशी से टकराकर गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
पाली जिले के शिवपुरा के भैराजी की ढाणी निवासी भूराराम (36) पुत्र जोगाराम सीरवी शनिवार शाम को मजदूरी कर आ रहा था। इस दौरान झूपेलाव के निकट अचानक सड़क पर मवेशी आ गया। जिससे टकराकर बाइक बेकूब होकर गिर गई।
हादसे में बाइक समेत गिरकर भूराराम गंभीर घायल हो गया। हादसे में उसके सिर और मुंह सहित हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। भूराराम को उपचार के लिए शिवपुरा सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम पाली के बांगड़ हॉस्पिटल शनिवार देर शाम को लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार जारी है।