PALI SIROHI ONLINE
पाली में मुमुक्षु बहन निकिता बहन के शहर के सब्जी मंडी निवासी प्रकाश चंद गिरीश कुमार ब्लोटा के यहा कंकु पगलिया व (वीर थाल ) जिसमे वैरागी मुमुक्षु निकिता बेहन ने सोने चांदी के थाल , कपड़े, पैसे के थाल को को एक को साइड में कर संयम भक्ति के पथ की और अग्रसर हुई। साथ ही दीक्षा के गीत सांझी का आयोजन किया जिमसें समस्त महिलाओं ने निकिता बेन के आरने उतारे इस दौरान प्रकाश सियाल,भागचन्द सियाल,निर्मला मेहता ,हेमा काटेड, चारुल तलेसरा, श्रेया मेहता,साक्षी कवाड़, चेस्टा जैन, मनीषा केड़िया, रीना मुथा,आदि महिलाएं उपस्थित थी।
वीडियो