PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सड़क हादसे में घायल एक 25 साल का युवक रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा। लेकिन अंधेरे में पड़े होने और उस रोड पर यातायात ज्यादा नहीं होने के चलते उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। सुबह नजर पड़ने पर युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के चवाड़िया गांव निवासी 25 साल का शैतानसिंह पुत्र लालसिंह मारवाड़ जंक्शन में एक जनरल स्टोर पर काम करता है।
हमेशा की तरह सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे वह मारवाड़ से अपने गांव चवाड़िया के लिए बाइक लेकर निकला। बीच रास्ते अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कई फीट उछलकर शैतानसिंह सड़क किनारे झाड़ियों में गिरकर घायल हो गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी और एक पैर फेक्चर हो गया। रात भर वह दर्द से तड़पता रहा लेकिन उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। मंगलवार सुबह लोगों की नजर पड़ी तो उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।
