
PALI SIROHI ONLINE
पाली-नीरज राठी की HDFC बैंक में 18 वर्षों की सेवा पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित
एच डी एफ सी बैंक के पाली क्लस्टर हेड नीरज राठी की 18 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा पूर्ण होने पर पाली में एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। श्री राठी ने जून 2007 में बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में अपना करियर प्रारंभ किया था। समय के साथ उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ीं और वर्तमान में पाली जिले के क्लस्टर हेड के रूप में कार्यरत हैं।
जब इन्होंने बैंक से जुड़ाव शुरू किया था, उस समय जिले में केवल 3 शाखाएं संचालित थीं, जो अब बढ़कर 15 शाखाएं हो गई हैं। यह वृद्धि उनके नेतृत्व में बैंक की सतत प्रगति और ग्राहकों में बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।
इस विशेष अवसर पर पाली जिले की विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकों एवं सहयोगियों ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में
तरुण जैन, ललित गौरवाल, लोकेन्द्र पाल सिंह, जयंती लाल दवे, अमित अग्रवाल (एसेट मैनेजर), जितेन्द्र अग्रवाल, सय्यद अंसारी, नरेश पुरोहित, नितिन पंवार, अन्वर अली, एवं यश उपाध्याय सम्मिलित रहे।




कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्री राठी की कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता तथा कर्मचारियों एवं ग्राहकों के प्रति उनके सौहार्दपूर्ण व्यवहार की सराहना की। यह अवसर HDFC बैंक के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण रहा।





