PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में पुलिस ने मंगलवार को 14 थानों के मालखाने में पड़ा 7 हजार किलो अवैध मादक पदार्थ (अफीम, चरस-गांजा, डोडा, भांग) एक फैक्ट्री के बॉयलर में डालकर जला दिया। इसकी मार्केट वैल्यू 3.50 करोड़ रुपए के आसपास है। नशे का यह जखीरा चार पांच साल से थानों में पड़ा था।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शहर के औद्योगिक थाना एरिया में एक फैक्ट्री के बॉयलर में इसे जलाने की करवाई की।
कार्रवाई में चार घंटे का समय लग गया। इस दौरान सदर, टीपी, औद्योगिक थाना, बाली, रानी, गुड़ा एदंला सहित 14 थानों में पिछले चार-पांच साल में जब्त किए गए नशीले पदार्थों की खेप को बॉयलर में डाल जला दिया गया।
इस दौरान एसपी चूनाराम जाट, एएसपी विपिन कुमार शर्मा सहित संबंधित 14 थानों के इंचार्ज मौजूद रहे।

