PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले में नशे की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। जोधपुर रेंज स्पेशल टीम और शिवपुरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गेहूं से भरे ट्रक से अफीम की खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2 किलो 369 ग्राम अफीम बरामद की है। जब्त अफीम की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
कार्रवाई शुक्रवार देर रात शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन के पास की गई।
मुखबिर की सूचना पर की गई नाकाबंदी
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर की तरफ एक ट्रक में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है। इस पर जोधपुर रेंज स्पेशल टीम और शिवपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जाडन के पास नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर की ओर जा रहे एक ट्रक को रोका गया। ट्रक में गेहूं की बोरियां भरी हुई थीं। ट्रक में सुभाष और लक्ष्मण नाम के दो युवक सवार थे।
पूछताछ में झोल, देर रात तक चली तलाशी
पुलिस ने ट्रक चालकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे गेहूं जोधपुर ले जा रहे हैं। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर ट्रक की गहन तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान देर रात तक गेहूं की बोरियों को एक-एक कर हटाया गया। इसी दौरान बोरियों के बीच छुपाकर रखी गई करीब 2 किलो 369 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ।
ट्रक और अफीम जब्त, दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों सुभाष और लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रक और बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी अफीम की अवैध तस्करी कर रहे थे।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह अफीम कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
तस्करी के नेटवर्क पर कस रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

