PALI SIROHI ONLINE
मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर
पाली, 2 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा महिला अधिकारिता विभाग के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना चलाई जा रही है। जिसमे पंजीयन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर हैं।
महिला एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भागीरथ चौधरी ने बताया कि इसमें RKCI के माध्यम से निःशुल्क RS-CIT, RS-CFA एवं RS-CSEP कॉर्स के प्रशिक्षण कराया जाता है। प्रशिक्षण कॉर्स हेतु 16-40 आयु वर्ग की कोई भी महिला / बालिका www.myrkcl.com/wcd या किसी भी RKCL Center / E-mitra पर आवेदन कर सकती है। RS-CIT एवं RS-CFA के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 व RS-CSEP के लिए कक्षा 12 है। ऑनलाईन पंजीयन आवेदन की अंतिम तिथि 16. दिसम्बर 2024 है।