PALI SIROHI ONLINE
पाली -नंदीशालाओं खोलने के लिये निविदा आमंत्रित, आधारभूत परिसम्पत्तियों के विकास के लिये 157 लाख रूपये की राशि आवंटित होगी
पाली 5 सितम्बर /
सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित/बेसहारा नर गौवंशों केे संरक्षण के लिये 28 अगस्त को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय गोपालन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार पाली जिले की 7 पंचायत समितियों (रोहट, रानी, बाली, देसूरी, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण) में पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला खोले जाने के लिये निविदा प्रक्रिया 7 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही हैं।
नंदीशाला के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। पशुपालन विभाग पाली,के संयुक्त निदेशक डॉ मनोज कुमार पंवार ने बताया कि जिले में वर्तमान में एक जिला स्तरीय नंदीशाला श्री कुबाजी महाराज नंदी गौरू गौशाला, झींतड़ा तहसील रोहट संचालित हैं। जिले की 10 में पंचायत समितियों में से पंचायत समिति रायपुर में एक नंदीशाला निर्माणाधीन हैं तथा पंचायत समिति पाली एवं सोजत के लिये स्वीकृत नंदीशालाओं की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा शीघ्र जारी की जा रही हैं।
जिले की शेष रही 7 पंचायत समितियों में गोपालन विभाग के निर्देशानुसार नंदीशालाओं में आधारभूत परिसम्पत्तियों के निर्माण के लिये 157.00 लाख रूपये की राशि आवंटित की जायेगी। इसमें से 10 प्रतिशत हिस्सा कार्यकारी संस्था को वहन करना होगा एवं शेष 90 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन (3 किश्तो में) की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक नंदीशाला में सड़क पर विचरण करने वाले न्यूनतम 250 बेसहारा/निराश्रित नर गौवंश का संधारण किया जायेगा। जिन्हें विभाग द्वारा नियमानुसार भरण पोषण के लिए 9 माह की सहायता राशि दी जायेगी, जिसमें से बड़े गौवंश को 40 रूपये एवं छोटे गौवंश को 20 रूपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जायेगा।
नंदीशाला का संचालन न्यूनतम 20 वर्ष तक करना होगा।नंदीशालाओं के लिये संस्थाए दी गयी निविदा शर्तानुसार अनुसार नियमानुसार आवेदन कर सकती हैं। नंदीशालाओं के निर्माण के लिये पात्र संस्थाओं को चयन के बाद में 10 प्रतिशत हिस्सा राशि स्वयं की लगानी होगी तथा शेष राशि राज्य सरकार द्वारा तीन किश्तो में वहन की जायेगी।