PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/खीमाराम मेवाड़ा
पाली जिले के जवाई बांध की प्रमुख सहायक नदी नाना नदी आज 10 सितंबर 2024 को नाना की नदी पुल के ऊपर चली पुल के ऊपर चलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग नदी देखने पहुंचे इस दौरान लोगों ने इंद्रदेव भगवान के जयकारे लगाकर बरस बरस माहरा इंदर राजा का गाना भी गया।
गौरतलब है कि बाली उपखंड के नाना बेड़ा चामुंडेरी सहित संपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में अच्छी तेज बारिश के चलते नदिया उफान पर रही वहीं छोटे-बड़े सभी तालाब ओवरफ्लो हुए गौरतलब है कि इस नदी में सेई बांध का पानी भी सम्मिलित होने से नदी में बहते जल का बहाव तेज हो जाता है उम्मीद की जा रही है कि आज रात 12 बजे तक जवाई बांध का गेज 50 फिट होने की संभावना जताई जा रही है खबर लिखे जाने तक जवाई की सहायक नदियां नाना बेड़ा सैंदला सहित विभिन्न नदियां पूरे यौवन से चल रही है
वीडियो