PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में एक गांव के निकट से गुजर रही नदी में शुक्रवार शाम को एक 45 साल का अधेड़ नहाने के लिए उतरा। वहां खड़े अन्य ग्रामीणों ने उसे गहरे पानी में जाने से रोका लेकर वह दूर तक चला गया। जो कुछ मिनट बाद नजर आना बंद हो गया। सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका। अधेड़ की तलाश में अब शनिवार सुबह रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के बिठोड़ा कला गांव के निकट से गुजरने वाली सुकड़ी नदी में बिठोड़ा कला निवासी 45 साल का इब्राहिम खान पुत्र महरू खान नदी में तैरने के लिए उतरा। लोगों ने रोका फिर भी वह गहरे पानी में चला गया। जो बाद में नजर आना बंद हो गया। सूचना पर मारवाड़ जंक्शन एसडीएम गौरीशंकर शर्मा, मारवाड़ जक्शन sho सरोज बैरवा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन अधेड़ अंधेरे के कारण नजर नहीं आया। शनिवार को उसकी तलाश में रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।