PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के निकट निम्बोल गांव के निकट स्थित नदी की रपट पर करीब तीन फीट पानी स्पीड के साथ बह रहा था। लेकिन फिर भी कुछ ट्रक ड्राइवर ने जान जोखिम में डालकर ट्रक को रपट पर उतार दिया। नतीजा यह हुआ कि एक ट्रक असंतुलित होकर रपट से नदी में गिर गया। ड्राइवर-खलासी फंस गए। उनकी जान आफत में आ गई। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से कॉन्स्टेबल रस्से के सहारे ट्रक तक पहुंचा और दोनों को सकुशल निकाला।
पाली जिले के निकट निम्बोल गांव के निकट स्थित नदी की रपट पर करीब तीन फीट पानी स्पीड के साथ बह रहा था। लेकिन फिर भी कुछ ट्रक ड्राइवर ने जान जोखिम में डालकर ट्रक को रपट पर उतार दिया। नतीजा यह हुआ कि एक ट्रक असंतुलित होकर रपट से नदी में गिर गया। ड्राइवर-खलासी फंस गए। उनकी जान आफत में आ गई। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से कॉन्स्टेबल रस्से के सहारे ट्रक तक पहुंचा और दोनों को सकुशल निकाला।
दरअसल, घटना ब्यावर जिले के निम्बोल गांव में मंगलवार को हुई। निम्बोल के निकट स्थित सीमेंट फेक्ट्रियों से ट्रक इस नदी की रपट से होकर जैतारण की तरफ आते है। लेकिन अच्छी बरसात के चलते मंगलवार को रपट पर करीब तीन फीट पानी बह रहा था। उसके बावजूद भी जम्मू कश्मीर निवासी ट्रक ड्राइवर रघुनाथ ट्रक नदी की रपट पर उतार दिया। जैसे तैसे करते हुए उसने करीब आधी रपट पार की। लेकिन बीच में पानी के वेग से ट्रक असंतुलित होकर रपट से नीचे नदी में गिर गया। मौके पर काफी ग्रामीण मौजूद थे।
उन्होंने इस घटना को देखा तो पुलिस को कॉल किया। ड्राइवर और खलासी की जान आफत में देख कॉन्स्टेबल राकेश विश्नोई, तैराक नौरत बावरी, चंद्रा माली करीब 200 ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी के सहारे नदी की रपट पर उतरे और कॉन्स्टेबल राकेश विश्नोई डूबे ट्रक तक पहुंचा और ड्राइवर-खलासी का रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला। इस हादसे में ड्राइवर चोटिल हो गया। जिसे उपचार के लिए पीएचसी निम्बोल ले जाया गया।
एक दिन पहले भी बही थी बाइक, ट्रेलर बता दें कि सोमवार को भी इसी रपट पर एक बाइक सवार बह गया था। जिसे बचा लिया गया लेकिन उसकी बाइक अभी भी नदी में डूबी हुई है। मोहराई गांव में भी नदी में पानी के वेग के कारण सड़क टूट गई। जिससे गांव से संपर्क टूट गया।
इसी तरह आसरलाई नदी के तेज बहाव में मंगलवार को दो ट्रेलर रपट से नीचे उतर गए। दोनों ट्रेलर सीमेंट फैक्ट्री जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। प्रशासन ने क्रेन की मदद से बचाया।