
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 22 साल के एक युवक की नाडी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसका शव नाडी से निकलवाया और बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाया। इधर जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के रामदेव रोड शेखावत नगर में रहने वाले 22 साल के नरेश पुत्र मोहनलाल प्रजापत की शहर के भालेलाव रोड वंदे मातरम स्कूल के पास ऑटो पार्ट्स की शॉप है। रोज की तरह रविवार को भी वह अपनी दुकान पर गया था। दशा माता के पूजन को लेकर उसकी शॉप के निकट ही नाडी में विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। जिसे देखने वह भी गया था। इस दौरान भीड़ में उसका पैर फिसल गया और वह नाडी में गिर गया। जब तक लोगों को पता चला वह नाडी में डूब गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद उसे नाडी से निकाला गया। जिसे तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।