PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 16 साल के लड़के को डरा-धमकाकर उसके साथ कई बार कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का मंगलवार को हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। मामला पाली शहर के कोतवाली थाना एरिया का है।
कोतवाली थाने में लड़के के परिजन ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- थाना इलाके के एक मोहल्ले में 16 साल के लड़के से पड़ोस में रहने वाला 21 साल का युवक 3 महीने से गलत काम कर रहा था। वह उसे लगातार डरा-धमकाकर कुकर्म कर रहा था। आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है।
आरोपी ने वारदात कर इसका वीडियो बी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर लगातार गलत कर रहा था। वह धमकी भी देता था कि किसी को बताया तो जान से मार डालेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज मंगलवार को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में पीड़ित का मेडिकल कराया। रिपोर्ट में पीड़ित के पिता ने 2 लोगों पर आरोप लगाए हैं।

