
PALI SIROHI ONLINE
पाली। पाली में एक नाबालिग को भगाकर उससे रेप करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता के परिजनों ने एक शादीशुदा युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने बुधवार को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से पीड़िता का मेडिकल करवाया और मामले की जांच शुरू की।
बस स्टैंड पर नाबालिग को बुलाया था
कोतवाल अनिल विश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 2 जून को वे काम पर गए थे। पीछे से उनका परिचित युवक उनकी नाबालिग बेटी को बस स्टैंड पर बुलाता है और फिर अपने साथ जबरदस्ती ले जाता है। आरोप है कि दो दिनों तक उनकी नाबालिग बेटी को आरोपी इधर-उधर घुमाता रहा।
मां को बताई थी घटना
इस दौरान उससे आरोपी ने रेप भी किया। उसके बाद पाली शहर में छोड़ गया। पीड़िता जब घर पहुंची तो उसने अपनी मां को सारी घटना बताई। इस पर परिजनों ने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को कोतवाली पुलिस ने पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से पीड़ित नाबालिग का मेडिकल करवाने की कार्रवाई की।