PALI SIROHI ONLINE
पाली-मुस्लिम घोसी समाज के गोल्डन रत्न मरहूम सलीम खिलेरी की याद में पाली में मुस्लिम घोसी (गुर्ज़र) समाज का पहला क्रिर्केट प्रतियोगिता हुई जिसमे फाइनल मुकाबले में बीकानेर की एकता क्लब ने बीकानेर की ही बदले की आग टीम को 15 रन से हराया पहले खेलते हुए एकता क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए जिसके बदले में बदले की आग टीम सिर्फ सौ रन ही बना सकी
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*