PALI SIROHI ONLINE
पाली-गैंग रेप व हत्या के आरोपीयो का पर्दाफास कर दो शातिर अभियुक्तो को किया गिरफतार जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली चूनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि दिनांक 07. 08.2024 को प्रार्थी देवेन्द्र कुमार पुत्र सुवालाल जाति बैरवा निवासी करणसिह की चाली मील गेट पाली ने उपस्थित थाना होकर इस आशय की पेश की मेरी बहिन बीना उम्र 43 साल जो दिनांक 02.08.24 को शाम के समय घर से बिना बताये कहीं चली गई थी इस बाबत पुलिस थाना औ.क्षेत्र पाली में गुमशुदगी नं. 39 दिनांक 04.08.2024 दर्ज करवाई जाकर तलास शुरू की गई, तत्पश्चात दिनांक 07.08.2024 को मेरी बहिन की घायल अवस्था में होने की सूचना पर मेने अपनी बहन को बांगड अस्पताल पाली में भर्ती करवाया तब मुझे बताया कि अज्ञात दो व्यक्तियो द्वारा आंखो पर पटटी बांधकर कही ले जाकर मेरे साथ मारपीट कर बलात्कार किया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 196 दिनांक 07.08.2024 धारा 70(1),140(3),115(2)/3(5) बीएनएस पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान करना प्रारम्भ किया गया। घटना की गम्भीरता को देखतें हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व वृत्ताधिकारी पाली ग्रामीण रतनाराम देवासी के सुपरविजन में थानाधिकारी औद्योगिक क्षेत्र पाली पाना चौधरी निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया ।
व्यस्त इलाके से लेडिज की आंखो पर पटटी बांधकर कही ले जाकर गैंग रेप करने की घटना को गम्भीरता को देखते हुये गठीत टीम द्वारा आसुचना संकलन, घटनास्थल के आसपास व पाली शहर, जोधपुर शहर में 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक कर दो संदिग्ध व्यक्तियों की मुखबीरो की मदद से पहचान की तो पाया कि मुलजिम आले दर्जे के शराबी होकर आये दिन कोई ना कोई घटना कर पाली शहर छोडकर जोधपुर में कही भी फुटपाथ पर रह लेते है मुलजिम इतने शातिर है कि मोबाईल पर सिर्फ इन्स्टाग्राम पर ही बात करते है दिनांक 02.08.2024 को भी शाम करीब 08 बजे प्रार्थी की बहन बीना को दोनो मुलजिमानो द्वारा ले जाकर दोनो मिलकर बारी बारी से रैप किया पिडिता द्वारा दोनो से छुडाने की कौशिश की तो मुलजिमानो ने पिडिता के साथ बुरी तरह से मारपीट कर घायल पिडिता को सागर मुर्गी फार्म के पास छोडकर भाग गये। पुलिस थाना औ.क्षेत्र पाली की टीम द्वारा कड़ी मेहनत से गैंग रेप करने वाले दोनो मुलजिमान लुम्बाराम और गोपाराम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की
गठित टीम-
01. पाना चौधरी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र पाली
2. कंवरीलाल मुख्य आरक्षक 364 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली
03. बलवन्ताराम एचसी 371 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली
4. राजेन्द्र सिरवी एचसी 743 सीओ सिटी आफिस पाली
05. दिनेश कुमार कानि 1364 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली
6. रामनिवास कानि 69 पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली
07. रमेश कानि 1627 थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली
8. जोगेन्द्र कानि 121 साईबर सेल पाली
नाम पता मुलजिमान-
01. लुम्बाराम पुत्र भीमाराम उम्र 35 साल निवासी वायद पुलिस थाना जेतपुर जिला पाली हाल रेल्वे स्टेशन के पास मुर्ति बनाने का काम पाली पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली
02. नितेश उर्फ गोपाराम उर्फ गोपाल पुत्र गोरधन जी उम्र 20 साल निवासी सर्वोदय नगर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली