PALI SIROHI ONLINE
पाली शहर में होगी मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग पाली व फालना की मशीनों से होगी पूरे शहर में फॉगिंग
/पाली जिले में अतिवृष्टि होने के बाद जल भराव से पानी जमा होने से उत्पन्न समस्या से शहर वासियों को निजात दिलाने के लिए पूरे शहर में फॉगिंग करवाई जाएगी।
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि पाली शहर में मच्छरों वन वे नागरिकों को बीमारियों से बचाने के लिए पूरे शहर में पाली नगर परिषद व फालना से फॉगिंग मशीन मंगा कर फॉगिंग करवाई जाएगी इससे आमजन के स्वास्थ्य के ध्यान रखा जाकर बीमारियों बचाया किया जा सकेगा। जिला कलेक्टर मंत्री ने बताया कि पाली में नगर परिषद व फालना से यह मशीन मंगवा कर पूरे पाली शहर में जहां जल भराव की स्थिति है मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं वहां पर फॉगिंग करवाई जाएगी ताकि किसी प्रकार की बीमारी ना पैदा न हो व नागरिकों के स्वास्थ्य का बचाव किया जा सके। इसके लिए 2 मशीन उपलब्ध होगी।