PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर गुरुवार दोपहर को एक मोपेड सवार बुजुर्ग को नेहड़ा बेरा मार्ग पर मोड़ से हाईवे पर चढ़ते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पास में कंमठे पर कार्य कर रहे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।
ड्यूटी ऑफिसर गोवर्धनसिंह मेड़तिया ने बताया कि सोजत के नेहड़ा क्षेत्र के (अस्तलिया बेरा) निवासी चेनाराम घांची (65) पुत्र गेपरराम घांची अपनी मोपेड लेकर जा रहे थे। हाइवे चढ़ते ही अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर की बाद घायल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें सोजत अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
सूचना के बाद जुगलकिशोर निकुंम, समाजसेवी नेनाराम निकुंम, पार्षद राकेश पंवार, तरुण सोलंकी, धनाराम गी पूर्व पार्षद मुरलीराम सोलंकी, लक्ष्मण सोलंकी के साथ बड़ी संख्या में गाछी समाज के लोग अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के बेटे राजाराम को सांत्वना दी।