PALI SIROHI ONLINE
Pali-पाली में एक मोपेड सवार वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल वृद्ध को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के सोमेसर के निकट स्थित ओडवाडिया गांव निवासी 55 वर्षीय दीपाराम पुत्र दूदाराम देवासी मंगलवार को बाइक लेकर पाली बीबीकी तरफ जा रहे थे। इस दौरान बूसी त्यागी आश्रम के पास उनकी मोपेड की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हालात गंभीर होने के चलते उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।