PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक मोपेड सवार बुजुर्ग ट्रोले की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार- पाली के निकट स्थित गुंदोज गांव निवासी देवाराम (65) पुत्र शेषाराम मोपेड लेकर ढाबर गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में गए थे। वहां से पाली आए और घरेलू सामान कट्टे में भरकर मोपेड के आगे रखकर वापस गुंदोज जा रहे थे।
करीब साढ़े 3 बजे हाईवे पर रामासिया के निकट मोड पर ट्रोले का एक हिस्सा मोपेड से टकरा गया। हादसे में मोपेड सहित बुजुर्ग नीचे गिर गए। उनके चेहरे और हाथ-पांव में चोटे आई। इस दौरान गुजर रहे एक टैक्सी ड्राइवर ने पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां फिलहाल घायल बुजुर्ग का उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग के परजिन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।