
PALI SIROHI ONLINE
Nagraj veshnav
Pali मानसून पूर्व रीको ने औद्योगिक नालों का सफाई अभियान चलाया
मानसून के पानी से विभिन्न बस्तियों को डूबने से बचाने हेतु जिला कलेक्टर एल एन मंत्री के निर्देशानुसार पिछले चार दिनों से रिको के वरिष्ठ रीजनल मैनेजर पी के गुप्ता के निर्देशन में मंडिया रोड तथा रेलवे स्टेशन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रिको के गंदगी से डटे हुए नालो का युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर पानी के बहाव में बाधक अवरोधक हटाकर नालों को पूरी तरह निकासी के लिए खोल दिया गया है, जिला अधिकारियों की पिछली बैठक में सेवा और संकल्प महा समिति के अध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित ने मानसून पूर्व रीको के नालों की सफाई का मुद्दा उठाया गया था जिसपर जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने नालों की तुरंत सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए थे जिस पर वरिष्ठ रीजनल मैनेजर पीके गुप्ता,रीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार सोनी और सहायक अभियंता सुरेंद्र पटेल की निगरानी में इंडस्ट्रीज एरिया,स्टेडियम,प्रताप नगर,लेबर कॉलोनी,पटेल नगर, डेरी,रेलवे लाइन,सुभाष नगर, उम्मेद सोसायटी,भटवाड़ा,चादरवाले बालाजी, रामदेव रोड, दंड नाडी तक नालों पर जेसीबी लगाकर सफाई का सघन अभियान चलाया गया है,
आज सीनियर रीजनल मैनेजर पीके गुप्ता ने अपने अधिकारियों और सेवा और संकल्प महा समिति के अध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित के साथ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नालों के सफाई अभियान का जायजा लिया तथा नालों से निकाले गए कचरे को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए,सेवा और संकल्प महा समिति के अध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि सीईटीपी रीको के नालों में प्रदूषित पानी मिट्टी डालकर रोक देता है जो मानसून काल में ये प्रदूषित पानी आसपास की बस्तियों के घरों में चला जाता था इसलिए मानसून से पहले नालों से मिट्टी के अवरोधक हटाकर प्रदूषित पानी की निकासी कर दी गई है जिससे मानसून में इन बस्तियों का बचाव होगा, राजपुरोहित ने कहा कि शहर के सर्वे के आधार पर अतिक्रमण हटने चाहिए तथा भीतरी भाग में नालों की व्यापक सफाई से मानसून में काफी राहत मिलेगी परंतु अभी बजट के अभाव में काफी काम रुके हुए हैं जिसके लिए आवश्यक कदम उठाएंगे,,
जबर सिंह राजपुरोहित,पाली


