PALI SIROHI ONLINE
पाली। आज दिनाक 8/9/2024 को पाली सदर थाना क्षेत्र के मंडिया गांव में श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमित चढ़ावा बोलियों के लिए भजन संध्या रखी गई थी जिसमे पाली के प्रसिद्ध भजन सम्राट रमेश माली और उनकी टीम ने प्रस्तुति दी और इसमें ओम आचार्य और प्रेम चौधरी ने मंच संचालन कर बोलियों के लिए चार चांद लगा दिए।
इसके लिए हरदेव जाट,लादूराम जाट,महेंद्र जाट, सुनील चौधरी मीठालाल चौधरी,राजाराम चौधरी ,चंपालाल ,तोलाराम,तेजकरण,महेंद्र सोलंकी ,देवीदास, रतन पूरी,मूलाराम भाटी, डूंगाराम कुमार और समस्त गांव वासियों के सहयोग से संपन्न हुई।इसमें संत सानिध्य श्री महंत मंगल दास जी का सहयोग रहा।