PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन. मगरा क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण तीन दिन से रद्द मीटर गेज ट्रेन मंगलवार को यथावत समय अनुसार चलेगी। जानकारी के अनुसार मगरा क्षेत्र में बारिश के कारण फुलाद से खामलीघाट तक घाट सेक्शन में पहाड़ी से पत्थर व मिट्टी खिसकने के घटना के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया था, रास्ते को दुरस्त करने का कार्य में पूर्ण होने के साथ आज फिर से इस रूट पर चलने वाली मीटर गेज ट्रेन चलेगी। अजमेर मंडल रेल प्रवक्ता अशोक चौहान ने बताया की गाड़ी संख्या 09695 मारवाड़- खामली घाट व 09696 खामली घाट – मारवाड़ आज दिनांक 10 सितंबर को यथावत अपने समय अनुसार चलेगी ।