
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रेलवे पटरी पर एक सिर कटी लाश रेलवे पुलिस को मिली। महिला का धड़ रेलवे पटरी के पास पड़ा था और सिर कुछ फीट की दूर पर था। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपना सिर रेलवे पटरी पर रख दिया। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में रेलवे पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन GRP देवाराम देवासी ने बताया कि सोमवार रात करीब सवा 01 बजे सूचना मिली की मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन की लाइन संख्या पांच पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार, कॉन्स्टेबल घेवरचंद, अमरसिंह को भेजा। जिन्हें प्लेटफॉर्म संख्या 02की रेलवे लाइन संख्या पांच मारवाड़ जंक्शन से फालना की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन के पास एक महिला की सिर कटी बॉडी मिली। धड़ पटरी के पास पड़ा था और सिर कुछ फीट की दूरी पर मिला। जिसे मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। संभवत आत्महत्या के उद्देश्य से आई महिला ने अपना सिर रेलवे पटरी पर रख दिया। जिससे ट्रेन गुजरने से सिर धड़ से अलग हो गया। मृत महिला की उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। उसका रंग गोरा और लाल रंग का ब्लाउज, घाघरा पहन रखा है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास में रेलवे पुलिस जुटी है।
लोको पायलट ने बॉडी देख ट्रेन रोकी, स्टेशन को दी सूचना गंगानगर से चिर चापली जाने वाली ट्रेन के लोको पायलट ने मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट पटरी पर महिला की बॉडी देखी तो ट्रेन को रोका। मारवाड़ जंक्शन स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी। इस जिस पर जीआरपी भी मौके पर पहुंची और मृतका का शव मॉर्च्यूरी में रखवाया।


