PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में जनरल स्टोर चलाने वाली 60 साल की वृद्धा को साइबर ठग ने अपना शिकार बना लिया। बेटा रेप केस में फंसा है। छुड़ाना हो तो 50 हजार ट्रांसफर करो। नहीं तो बेटा 20 साल के लिए जेल लाएंगा। फोन पर युवक की रोते हुए कि आवाज सूनाकर वृद्धा को डराया। डर के मारे वृद्धा ने आरोपी के भेजे स्केन पर 18 हजार रुपए ई मित्र के जरिए ट्रांसफर किए। कुछ देर बाद घर जाकर देखा तो बेटा सो रहा था। तब जाकर वृद्धा को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। घटना को लेकर उन्होंने साइबर थाने में रिपोर्ट दी।
पाली के इंद्रा कॉलोनी में जनरल स्टोर चलाने वाली 60 साल की प्रेमकंवर पत्नी मोतीसिंह ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे वह अपनी जनरल स्टोर पर बैठी थी। इस दौरान 93229-98346 पर उनके मोबाइल पर कॉल आया। बोला कि सदर थाने से बोल रहा हूं। तुम्हारे बेटा चार-पांच लड़कों के साथ पकड़ा गया है। उस पर लड़की से रेप करने का आरोप है। फिर बोले लो तुम्हारे बेटे से बात करो। फोन पर एक युवक रो रहा था और उससे मारपीट हो रही थी। वह युवक बोला मम्मी बचा लो यह मुझे जेल में डाल देंगे। फिर वापस एक व्यक्ति ने बात की बोला कि बताओ क्या करना है। तुम्हारे बेटे का रेप का चार्ज लगाकर जेल भेजना है या इसे बचाना है। यह सिर्फ साथ था इसने रेप किया नहीं है।
बेटे के रोने की आवाज सूनकर डर गई
प्रेम कंवर ने बताया कि सामने वाले फोन से बात कर रहे युवक ने फोन रखने नहीं दिया। फोन पर जो युवक रो रहा था। उसे सूनकर ऐसा लगा जैसे मेरा ही बेटा रो रहा है। इस पर उनसे बेटे को छोड़ने की बात कही तो 50 हजार मांगें और वाट्सअप पर एक स्केनर भेजा। बोले कि इस पर 50 हजार ट्रांसफर कर दो। तुम्हारे बेटे को छोड़ देंगे। जब बोला कि 50 हजार नहीं है तो 20 हजार मांगें। मैंने कहां कि 18 हजार ही है तो बोले कि जल्दी ट्रांसफर करो। इस पर ई-मित्र पर जाकर तीन बार में 5 हजार, 3 हजार और 10 हजार उस स्केनर पर ट्रांसफर किए। फिर बोले कि तुम्हारे बेटा घर आ जाएगा।
घर जाकर देखा तो बेटा सो रहा था
वृद्धा प्रेम कंवर ने बताया शॉप बंद कर वह तुरंत घर गई। जहां जाकर देखा तो उसका बेटा सो रहा था। उसे पूरी घटना बताई। फिर जिस नंबर से कॉल आया उस पर कॉल लगाया लेकिन फोन बंद आया। ऐसे में साइबर थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दी।