PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 45 साल की महिला पर सांड ने हमला कर दिया। महिला को उठाकर पटका, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। हादसे में महिला का एक हाथ फ्रेक्चर हो गया, वहीं 2 दांत टूट गए। आसपास के लोगों ने बचाया और एम्बुलेंस से इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां फिलहाल इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार- पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में रहने वाली शमीम बानो (45) पत्नी गुल्फान खान मंगलवार को रामासिया गांव गई हुई थी। इस दौरान अचानक आए एक सांड ने उसे उठाकर पलट दिया। हादसे में वह मुंह के बल गिरी। इससे उसका एक हाथ फ्रेक्चर हो गया और दो दांत भी टूट गए। हादसे में महिला को शरीर में कई स्थानों पर चोटे आई।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस घायल महिला को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। महिला के पति की मौत हो चुकी है। ऐसे में घटना की जानकारी मिलने पर उसके पड़ोसी हॉस्पिटल पहुंचे और स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली।

