PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक महिला के बैग में रखे गहने चोरी हो गए। उसने टैक्सी में साथ बैठी महिलाओं पर गहने चोरी का आरोप लगाया। और बताया कि उनसे पीछा किया तो महिलाएं पिकअप में बैठक भाग गई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।टैक्सी से उतरी तो ज्वेलरी गायब मिली
कोतवाली थाने के SHO जसवंत सिंह ने बताया कि पाली शहर के भटवाड़ा सुभाष नगर बी निवासी शिल्पा पत्नी महेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 30 अक्टूबर को वह अपनी बहन विमला के साथ टैक्सी में बैठकर मस्तान बाबा आ रही थी। रास्ते में कोर्ट के बाहर से टेक्सी ड्राइवर ने तीन महिलाओं और दो बच्चों को भी बिठाया। मैं अपनी बहन के साथ मस्तान बाबा उतर गई। कुछ देर बाद बैग चेक किया तो उसकी चैन खुली थी और उसमें रखे करीब 7-8 तोला सोने के गहने गायब थे।
टैक्सी वाले को ढूंढा, पीछा किया
महिला ने बताया कि उसने टेक्सी वाले को ढूंढा तो वह कवाड़ सर्किल के पास मिल गया। टेक्सी में सवार महिलाओं के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने कवाड़ सर्किल पर महिलाओं को छोड़ा। ऐसे में उसने अपने भाई को कॉल कर बुलाया और सुमेरपुर की तरफ गई। जहां पावणा पैलेस के पास से उक्त महिलाएं पिकअप में बैठकर जाती नजर आई। पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नहीं आई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
