
PALI SIROHI ONLINE
पाली। श्री मेवाड़ा रिलीफ सोसाइटी के तत्वावधान में सात दिवसीय बालिका एवं महिला आत्मरक्षा व चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ समाज के श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल सभा भवन एवं शिक्षा सदन (छात्रावास) में हुआ। शिविर 16 से 22 जून रविवार तक चलेगा। मुख्य प्रशिक्षक निर्मला मेवाड़ा के नेतृत्व में बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। लाठी के विभिन्न प्रकार, तलवार के विभिन्न प्रकार, नियुद्धम् आदि सिखाए जाएंगे।
विभिन्न प्रकार के व्यायाम जैसे सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार सिखाए जाएंगे। कार्यक्रम में शिक्षा सदन के नवनियुक्त अध्यक्ष मदनलाल मालवीय का स्वागत सुरेश सिसोदिया, देवेंद्र मेवाड़ा, कमलेश मेवाड़ा, मुकेश मेवाडा, पारस मेवाड़ा, सूरजपाल सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जयनारायण कडेचा, भरत सिसोदिया, शंकर मेवाड़ा, दिलीप मेवाड़ा, देवीलाल मेवाड़ा, गौतम मेवाड़ा, प्रहलाद मेवाड़ा, भूपेंद्र मेवाड़ा, महेंद्र मेवाड़ा, किशन मेवाड़ा, राहुल मेवाड़ा एवं उमा मेवाड़ा तथा ललिता मेवाड़ा उपस्थित रहे।


