PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार दोपहर को हाईवे पर मवेशी से टकराकर बाइक सवार वृद्ध घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल नवलाराम ने बताया कि पाली शहर के रूणेचा कॉलोनी निवासी 57 साल के राणाराम पुत्र मगाराम मेघवाल बाइक से पाली की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जोधपुर रोड घुमटी के पास उनकी बाइक के आगे अचानक मवेशी आ गया। जिससे बाइक असंतुलित होने से वे बाइक सहित नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे में उनके सिर और हाथ-पांव में गंभीर चोटे आईं। इस पर उधर से गुजर रहे वाहन चालकों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। हादसे में वृद्ध के सिर में गंभीर चोट लगी है।