PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मवेशियों के कारण घायल होकर हॉस्पिटल पहुंचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा मामला पाली शहर के नया गांव रोड का है। बीमार मां के लिए चाय लेकर हॉस्पिटल जा रहे पिता-पुत्रि की स्कूटी से लड़ते हुए मवेशी टकरा गए। हादसे में दोनों के सिर, हाथ-पांव में चोटे आई। इस पर उन्हें हॉस्पिटल भर्ती करवाना पड़ा जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के वीडी नगर में रहने वाले 55 साल के अमरचंद पुत्र बाबूलाल जैन की मां बांगड़ कॉलेज के सामने स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती है। गुरुवार देर शाम को वे अपनी 32 साल की बेटी हीना कांकरिया के साथ स्कूटी से हॉस्पिटल जा रहे थे। इस दौरान लॉ कॉलेज के गेट के सामने सड़क पर अचानक लड़ते हुए दो मवेशी उनकी स्कूटी से टकरा गए। हादसे में दोनों पिता-पुत्री नीचे गिरकर घायल हो गए। जिससे उनके सिर, चेहरे, हाथ-पांव में गंभीर चोटे आई। हादसे की जानकारी मिलने पर निकट ही अपनी शॉप पर बैठे पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी उनके मित्र पार्षद नरेश मेहता, लालचंद उन्हें टैक्सी में डालकर श्रीराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और इलाज करवाया। हादसे में घायल दोनों पिता-पुत्री हॉस्पिटल में भर्ती है।