PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में राजेन्द्र नगर में स्थित राजपूत सभा भवन में श्री क्षत्रिय युवक संघ की मातृशक्ति शाखा अधिकतम संख्या दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं व मातृशक्ति ने केसरिया ड्रेस में भाग लिया।
इसमे बालोतरा संभाग से चन्द्रिका कंवर काठाड़ी ने संघ की कार्यप्रणाली बताते हुए प्रशिक्षण शिविर व शाखा की महत्ता बताई। सभी को नियमित रूप से शाखा में आने के लिए कहा। उन्हें बताया कि शाखा में होने वाली एक्टिविटी से शारीरिक और मानसिक विकास मजबूत होता है। इसके साथ आपसी मेल मिलाप बढ़ता है।सभी का परिचय करवाया
इस दौरान सभी का आपस में परिचय करवाया। कैलाश कंवर बुरछा ने संस्थापक पूज्य तनसिंह द्वारा रचित सहगान करवाया। हीना कंवर कुआड़ा, नयन कंवर सनवाड़ा, नीतू कंवर सहित शाखा प्रमुख ओम कंवर ने सभा भवन मे लगने वाली साप्ताहिक शाखा में निरन्तर भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सभा भवन अध्यक्ष छोटू सिंह बर ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन पिंकू कंवर धींगाना ने किया।
