PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 42 कार्मिक को किया सम्मानित, 13 नवमतदाताओं को वितरित किए ईपीक कार्ड
15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री द्वारा 42 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व सिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले 13 नवमतदाताओं को ईपीक कार्ड वितरित किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर एलएन मंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्मिकों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर शतायू मतदाता चुन्नीलाल को जिला कलक्टर एवं ट्रांसजेण्डर गदीपति आशाबाई को तहसीलदार निर्वाचन रेखादेवी ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रथम मतदाताओं को ईपीक कार्ड का वितरण किया।
जिला कलक्टर मंत्री ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही देश एक अरब से अधिक मतदाता वाला देश बनने जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष मतदाता सूची संशोधन, नामंकरण व पुनरीक्षण कार्यक्रम आदि पर प्रकाश डाला। स्वीप नोडल अधिकारी एव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी द्वारा स्वीप गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान नवमतदाताओं ने मतदान के क्षेत्र में अपना नजरीया बताया।
ये कार्मिक हुए सम्मानित
इस अवसर पर पुनरीक्षण कार्यक्रम में पाली जिला अव्वल रहने पर विमलेन्द्र राणावत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी), पाली को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जितेन्द्र सिंह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बाली, सुरेन्द्र जैन अतिरिक्त नोडल अधिकारी निर्वाचन शाखा पाली, चन्द्रेशपाल सिंह अति. जिला शिक्षा अधिकारी, आशीष सिंह प्रगणक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मा.जंक्शन, हरभजन सिंह यादव पर्यवेक्षक प्रधानाध्यापक 116-जैतारण, प्रेम चन्द परिहार, पर्यवेक्षक वरिष्ठ अध्यापक 117-सोजत, अशोक कुमार, पर्यवेक्षक वरिष्ठ अध्यापक 118-पाली, दलपतसिंह, पर्यवेक्षक व्याख्याता 119-मा.जं., नरेन्द्र गरासिया, पर्यवेक्षक व्याख्याता 120-बाली, राजेश कुमार, पर्यवेक्षक व्याख्याता 121-सुमेरपुर, अनिल गौड़, बीएलओ अध्यापक 116-जैतारण, ओमप्रकाश, बीएलओ अध्यापक 116-जैतारण, मो. सुल्तान खान, बीएलओ अध्यापक 117-सोजत, खेताराम, बीएलओ अध्यापक 117-सोजत, सुरेश कुमार बीएलओ अध्यापक 118-पाली, चिमनाराम बीएलओ अध्यापक 118-पाली, भूराराम, बीएलओ अध्यापक 119-मा.जं., भंवर सिंह, बीएलओ पंचायत अध्यापक 119-मा.जं., कमलेश परिहार, बीएलओ अध्यापक 120-बाली, बाबूलाल सरेल, बीएलओ अध्यापक 120-बाली, छगनलाल, बीएलओ अध्यापक 121-सुमेरपुर, सोहनलाल बीएलओ पंचायत अध्यापक 121-सुमेरपुर, विनोद कुमार अध्यापक लेवल प्रथम, 116-जैतारण, हेमन्त कुमार प्रबोधक 117-सोजत, मांगीलाल अध्यापक लेवल-प्रथम, 118-पाली, मांगीलाल गर्ग अध्यापक 119-मारवाड़ जंक्शन, सैयद्द इश्तियाक अली अध्यापक 120-बाली, कैलाश जींगर कम्प्यूटर अनुदेशक 121-सुमेरपुर, गजेन्द्र दवे प्रधानाचार्य प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, आनन्द सैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.ओ.प्रकोष्ठ, हनुवन्त सिंह कनिष्ठ सहायक निर्वाचन शाखा, जयप्रकाश राजपुरोहित सहायक प्रशासनिक अधिकारी पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, मदन राखेचा व्याख्याता नियुक्ति प्रकोष्ठ, अनिल कोठारी सहायक प्रोग्रामर सीसीटीवी प्रकोष्ठ, अनुपम शर्मा व्याख्याता कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, नीमाराम देवासी प्रधानाध्यापक भण्डार प्रकोष्ठ, कन्हैयालाल चौहान वरिष्ठ अध्यापक भण्डार प्रकोष्ठ, उम्मेद सिंह कम्प्यूटर अनुदेशक स्वीप प्रकोष्ठ, नरेन्द्र चौधरी सहायक प्रोग्रामर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, अनिल कुमार सहायक प्रोग्रामर वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ एवं भानूप्रताप सिंह राठौड़ सहायक प्रोग्रामर सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंगसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग भवानसिंह, उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्रसिंह राणावत, चुनाव शाखा के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

