PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में ढाई साल का मनन बीते मंगलवार दोपहर 12 बजे से गायब है। पुलिस ने तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिनमें एक संदिग्ध कंबल बेचने वाला नजर आया है, जो मासूम के गायब होने से कुछ समय पहले ही गली से गुजरे थे। ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मासूम की फोटो सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करने के निर्देश दिए गए है। गुरुवार सुबह 7 से 12 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एएसपी विपिन कुमार शर्मा, सीओ सिटी देरावरसिंह, औद्योगिक थानाप्रभारी पाना चौधरी, कोतवाल किशोरसिंह, सदर थानाप्रभारी अनिल विश्नोई, थाने की टीम, आरएएसी के जवान शामिल रहे
बता दें कि शहर के इंडस्ट्रियल थाना इलाके के ITI रोड के पास आनंद नगर से ढाई साल का बच्चा मनन मंगलवार की दोपहर को घर के बाहर से अचानक गायब हो गया था। घटना के समय उसकी मां पड़ोसी महिला से बात कर रही थी। कुछ देर बाद मासूम के नहीं मिलने पर उसकी आस-पास तलाश की, लेकिन उसके नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
100 से 120 पुलिसकर्मियों ने शहरभर में चलाया सर्च ऑपरेशन
पुलिस टीम ने मासूम की तलाश के लिए जोधपुर से डॉग स्क्वाड भी बुलवाया। उसे मनन के कपड़े सुंघाकर पूरे मोहल्ले में घूमाया। सीसीटीवी फुटेज से लेकर हाईवे पर 100 से ज्यादा पॉइंट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सुबह चलाए सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 100 से 120 पुलिसकर्मियों ने शहर के सुमेरपुर रोड, नया गांव रोड, मंडिया रोड स्थित अन्य जगह पर रहने वाले फेरी वालों के यहां तलाशी ली गई। उनसे मनन का फोटो बताकर पूछताछ की, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने उनमें पेम्पलेट बांटे और किसी भी जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को कॉल करने का भी आग्रह किया है
सोशल मीडिया पर भी जारी किए मनन के फोटो
पाली पुलिस ने तलाश में सोशल मीडिया पर भी मनन का फोटो मैसेज और नंबर के साथ शेयर किया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में मनन के गायब होने की जानकारी फोटो के साथ शेयर की, जिससे मनन का सुराग लग सके। इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चूनाराम जाट भी नजर रखे हुए है।