
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार की शाम तेज रफ्तार गाड़ी ने एक 12 साल के मासूम को रौंद दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से मासूम की मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।
जाडन चौकी प्रभारी रामनिवास ने बताया घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दी। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम को जाडन से मारवाड़ जंक्शन की तरफ जाने वाले रोड को मदन (12) पुत्र अरविंद गर्ग क्रॉस कर रहा था।
इसी दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मासूम का शव परिजनों को सौंपा।


