PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह टाक
जलझूलनी एकादशी पर्व पर ठाकुर जी को स्नान करने की पारंपरिक परंपरा देखने आया था
नदी में पैर फिसलने से क्रिश की हुई मोत
माता के साथ देवझूलनी एकादशी पर्व पर ठाकुरजी को स्नान कराने की पारंपरिक पंरपरा देखने आया ननिहाल 9 साल का मासूम नंदी में पैर फिसलने से नदी में गिर गया भीड़ ज्यादा होने के कारण मासूम के गिरने का किसी को पता नहीं चला काफी समय बाद जब मासूम दिखाई नहीं दिया तो ग्रामीणों ने नदी में उसकी तलाश की और व मासूम नदी से बाहर निकाला तुरंत राजकीय चिकित्सालय कंटालिया लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया
यह हादसा पाली जिले सोजत उपखंड के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के हरियामाली ग्राम में शनिवार शाम को हुआ। गुड़िया (रायपुर) हाल पाली के केशव नगर रोडवेज बस स्टैंड के पीछे निवासी 9 साल का क्रिस मेवाड़ा पुत्र निलेश
मेवाड़ा अपनी माता टीना के साथ हरियामाली गांव अपने ननिहाल आया था इकलौता पुत्र था माता का रो रो कर होकर बुरा हाल शनिवार शाम को देवझूलनी एकादशी पर्व पर व माता के साथ गांव की नदी पर ठाकुरजी को स्नान करवाने की पारंपरिक परम्परा देखने गया था भीड़ में व अपनी माता से दूर चला गया पैर फिसलने से नदी में गिर गया भीड़ ज्यादा होने के कारण उसके नदी में गिरने का किसी को पता ही नहीं चला
कार्यक्रम पूरा होने पर सब जाने लगे तो माता अपने 9 साल के बेटे क्रिस को ढूंढ रही थी इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीण नदी में कूदे और क्रिस को नदी से निकाल
राजकीय चिकित्सालय कंटालिया लेकर गए
जहां डॉक्टरों ने मासूम क्रिश मृत को मृतक बताया क्रिश के पिता गुजरात में काम करते है
हादसे होने के समाचार गांव में मिलने पर शोक की लहर
इकलौती संतान की मौत हो जाने से
पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल